Translate

Thursday, May 31, 2018

जानवर चरा रही नाबालिक महिला को दबंगो ने जमकर पीटा

रायबरेली। जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के  पूरे भवानी बख्श सिंह मे भैस के खेत मे जाने पर दबंग ने जानवर चरा रही नाबालिग को जमकर पीट दिया और उसके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश की बालिका के शोर मचाने पर आस पास मौजूद लोगों के आने पर आरोपी वंहा से भाग गया।मामले की शिकायत करने पीड़िता का चाचा जब आरोपी के घर पहुचा तो उसे बंधक बनाकर पूरे परिवार ने पीटा।किसी तरह भागकर पीड़िता का चाचा थाने पहुचा तो पुलिस ने उसे भगा दिया नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।मौके पर पहुचे सीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया जानकारी के अनुसार पूरे भवानी बख्श सिंह गांव की रहने वाली कोमल अपने जानवरो को चारा चरा रही थी इसी बीच उसकी भैंस इंद्र बहादुर के खेत मे चली गई।नाराज इंद्र बहादुर ने कोमल को जमकर पीट दिया।पीड़िता का आरोप है की आरोपी ने उसके कपड़े भी फाड़ दिये।पीड़िता के शोर मचाने पर आस पास के लोगों को आते देख आरोपी मौके से भाग गया।पीड़िता जब घर पहुची और अपने चाचा हरिकेश को मामले की जानकारी दी।पीड़िता का चाचा जब आरोपी के घर शिकायत करने पहुचा तो उसे भी दबंगो ने बांधकर पीटा किसी तरह वंहा से भागकर पीड़ित थाने पहुचा तो वहां भी उसकी किसी ने नही सुनी।इससे नाराज़ ग्रामीणों ने लखनऊ इलाहाबाद मार्ग जाम कर दिया।मौके पर पहुचे सीओ के आदेश पर थानेदार ने मुकदमा तो लिख लिया लेकिन कार्यवाही न होने से नाराज़  ग्रामीण आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुच गये ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: