लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के पासगांव थाना के अंतर्गत मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी शाहजहांपुर मोहम्मदी मार्ग पर मुखबिर की सूचना मिलने पर 24 टायरा ट्रक रोककर देखा।जिसमे चावल की बोरियों के नीचे 387 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई।सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम बी0डी0 वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद ने शाहजहांपुर की तरफ से 24 टायरा ट्रक नंबर यूपी 17 t 9441 तेज रफ्तार में आ रहा था। जिसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांच पड़ताल की जिसमें चावल की बोरियों के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई।जिसमें रॉयल स्टैग रॉयल चैलेंज मैगडावल की पेटियां मिली चालक ने बताया मैं एक माह में लगभग 5 चक्कर इसी मार्ग से होते हुए गोंडा बहराइच से निकलकर यह माल बिहार तक पहुंचाता हूं।चालक ने अपना पता दिनेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल ग्राम खखरा थाना मैगलगंज क्लीनर शंकर पुत्र विनोद दोनों एक ही गांव के निवासी बताए गए चालक ने बताया।हरियाणा से करनाल तरावड़ी जिला तहसील से गाड़ी लोड करके मैं बाहर जैसे ही निकलता था। बॉर्डर पर मुझसे या गाड़ी दूसरा व्यक्ति लेकर चला जाता था। बाद में गाड़ी पुनः लोड होकर आ जाती थी मुझको शाहजहांपुर लखीमपुर गोंडा बहराइच होते हुए गाड़ी को ले जाना पढ़ता था।गाड़ी मुजफ्फरनगर मालिक उपेंद्र कुमार की बताई जा रही है। चालक के पास जो चावल की बिल्टी मिली जिसमें सीआरएल हरियाणा की है। खबर लिखे जाने तक कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।
लखिमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment