पुलिस अधीक्षक राहुल यादवेन्दु के निर्देशन में चल रहा चैकिंग अभियान रहेगा जारी
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर में तैनात कौशल किशोर उप निरीक्षक, गौरीशंकर पटेल उप निरीक्षक व जय सिंह कुशवाह मय हमराहीगण द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान कोटला चुंगी पुल के नीचे से, गली नं0 07 झलकारी नगर व मौ0 सन्तोष नगर से अभियुक्तगण बब्लू पुत्र शिवराम सिह जाटव नि0 तीस फुटा रोड अम्बेडकर कालोनी थाना उत्तर, गब्बर बाबा पुत्र गजाधर नि0 झलकारी नगर थाना उत्तर व छोटे लाल पुत्र मोकम सिह नि0 थारपुठा थाना रामगढ आदि 02 नफर फिरोजाबाद अभियुक्तगण द्वारा सट्टे की खाइबाड़ी करना व कब्जे से एक-एक सट्टापर्चा व एक-एक पेन व 390रुपये, 390रुपये व 640 रुपये नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 448, 449, 450व 451/18 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment