Translate

Tuesday, May 22, 2018

थानाध्यक्ष उत्तर प्रवेश कुमार के ख़ौप से अपराधियो व सटोरियो के हौसले हुए पस्त

पुलिस अधीक्षक राहुल यादवेन्दु के निर्देशन में चल रहा चैकिंग अभियान रहेगा जारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर में तैनात कौशल किशोर उप निरीक्षक, गौरीशंकर पटेल उप निरीक्षक व जय सिंह कुशवाह मय हमराहीगण द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान कोटला चुंगी पुल के नीचे से, गली नं0 07 झलकारी नगर व मौ0 सन्तोष नगर से अभियुक्तगण बब्लू पुत्र शिवराम सिह जाटव नि0 तीस फुटा रोड अम्बेडकर कालोनी थाना उत्तर, गब्बर बाबा पुत्र गजाधर नि0 झलकारी नगर थाना उत्तर व छोटे लाल पुत्र मोकम सिह नि0 थारपुठा थाना रामगढ आदि 02 नफर फिरोजाबाद अभियुक्तगण द्वारा सट्टे की खाइबाड़ी करना व कब्जे से एक-एक सट्टापर्चा व एक-एक पेन व 390रुपये, 390रुपये व 640 रुपये नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 448, 449, 450व 451/18 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: