Translate

Thursday, May 31, 2018

सीवर की सफाई करते वक्त हुए हादसे में तीन लोगों की मौत

आगरा। एत्मादपुर के कस्बा बरहन में मंगलवार रात हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी। सुबह जब उनके शव गांव में आये तो परिजनों का शोक रोष में बदल गया।दरअसल मंगलवार रात को सीवर गटर की सफाई करते समय गटर में गैस बनने से दो मजदूरों को बचाने के चक्कर में पिता और दो पुत्र गटर में गिर गए। जिससे उनकी तीनों की मौके पर मौत हो गई थी। बुधवार सुबह परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर और डिप्टी सीएम को मौके पर आने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। साथ ही ऐलान कर दिया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस दौरान पूरा बाजार बंद रहा।जाम की सूचना मिलते ही सपा नेता दिनेश यादव, सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह सहित एसडीएम एत्मादपुर अभिषेक सिंह, सीओ एत्मादपुर अतुल सोनकर, तहसीलदार सहित कई थानों के फोर्स मौके पर पहुँच गया लेकिन परिजन मानने को तैयार नही हुए।करीब 8 घंटे जाम के बाद आये सांसद कठेरिया और विधायक रामप्रताप सिंह परिजनों को समझाते रहे। लेकिन परिजन नहीं माने। जब प्रतिनिधियों ने मुआवजे के रूप में परिजनों को 10 लाख प्रत्येक मृतक को और ग्राम सभा की जमीन और घायलों को मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया उसके बाद ही परिजन माने। तब कहीं जाकर लगभग शाम 3 बजे परिजनों ने जाम खोला और शवो के अंतिम संस्कार को तैयार किया। 

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: