कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात। शासन सत्ता के निर्देश पर शिवली कस्बे में बस स्टॉप पर जिला सहकारी बैंक के सामने क्षेत्रीय विधायिका प्रतिभा शुक्ल ने जन समस्याओं के समाधान के लिए जन चौपाल लगायी। जिसमें जम के जन सैलाब उमड़ा । और नगर पंचायत प्रशासन की हीलाहवाली की कई शिकायतें दर्ज हुई। विधायिका श्रीमती शुक्ला ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया।जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। विधानसभा अकबरपुर रनियां क्षेत्र की विधायिका श्रीमती प्रतिभा शुक्ला बुधवार को शिवली कस्बे में बस स्टॉप पर जिला सहकारी बैंक के सामने जन चौपाल लगाकर 12 बजे से 5 बजे तक लोंगो की राशन कार्ड वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन सार्वजनिक वितरण प्रणाली विद्युत समस्या सड़क नाली खड़ंजा कालोनी आवारा पशुओं कटीले तारों से रक्त रंजित हो रहे जानवरों के साथ साथ अन्य समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिया।जन चौपाल में शिवली नगर प्रशासन की हीलाहवाली व मनमानी करने का आरोप लगाते हुए रोना रोया।किसी ने कार्ड निरस्त करने की तो किसी ने शौचालय निरस्त करने की तो कई लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने का आरोप लगाते हुए सूची से नाम गायब कर देने का आरोप लगाया।वही आसपास के कई गांवों के प्रधानों ने भी जनचौपाल में शिरकत की और गांवो में व्याप्त समस्याओं से विधायिका प्रतिभा शुक्ला को दो चार कराया।श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने इस मौके पर सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां एक एक कर गिनायी और योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।गौरतलब हो कि क्षेत्रीय विधायिका श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की जन चौपाल नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता का यह आलम था कि जन-चौपाल स्थल पर पीने के पानी तक का इंतजाम नहीं था और न ही किसी नगर प्रशासन का कोई नुमाइंदा मौके पर मौजूद था अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार व्यक्तिगत कार्यक्रमों को निपटाने में मशगूल थे लेकिन शासन के निर्देश पर कस्बा शिवली मे आयोजित क्षेत्रीय विधायिका प्रतिभा शुक्ल की जनचौपाल कार्यक्रम में उन्होंने आना तक मुनासिब नहीं समझा और न ही कोई ब्लॉक का जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद था राजस्व अमले से क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद थे लेकिन अन्य जिम्मेदार विभागों के सब के सब नदारत थे।और तो और क्षेत्रीय विधायिका की जन चौपाल में पार्टी के लिये सर्वस्व न्योछावर करने की बड़ी बड़ी डींगें हांकने वाले अपने को वरिष्ठ भाजपाई के ओहदे से नवाजे जाने का राग अलापने वाले तथाकथित मौसमी भाजपाई ही जन चौपाल कार्यक्रम से नदारत थे।इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद त्रिवेदी कैलाश द्विवेदी प्रदीप मिश्र उर्फ कमलेश पूर्व सभासद बाल कृष्ण गुप्ता बलदेव तिवारी प्रधान राजेन्द्र सिंह चौहान श्याम सिंह राजेन्द्र बर्मा जनार्दन सिंह सभासद राजीव दीक्षित गौरव तिवारी साहुल दीक्षित सहित सैकडों फरियादी गण उपस्थित रहे।
Translate
Friday, May 18, 2018
प्रतिभा ने जन शिकायतों के समाधान के लिए किया आश्वस्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment