Translate

Saturday, May 19, 2018

पुलिस को मिली नेकनामी पकडे गये पाँच सटोरिये

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर के नवाब गंज थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली बढ़ी सफलता। पालीटेक्निक गुरुदेव के पास गस्ती के दौरान पकड़े गये बड़े सटोरी राजा यादव के द्वारा बताई गई निशान देही पर फजल गंज पुलिस के साथ अन्य अभियुक्त आशू उफ् पृदीप भाटिया,भोला उफ् सुरेन्द्र सिह  धर्मेंद्र उफ् बब्लू गिरफ्तार किया। जिनके पास  से जामा तलाशी मे 15,65,000 रुपये 7 मोबाइल व दो मेमोरी तथा पर्चियां बरामद हुयी।पुलिस ने पकडे गए  सटोरियों से पूछताछ भी की गयी।

No comments: