Translate

Sunday, May 27, 2018

बरहन में इंटरलॉकिंग खड़ंजा की अनदेखी का गलत आरोप

आगरा।। ब्लॉक एत्मादपुर के बरहन क्षेत्र नगला छविला में इस समय प्रधानपति विजय सिंह बघेल की उपस्थिति में इंटरलॉकिंग खड़ंजे का कार्य मानक के अनुरूप हो रहा है।जब कि किसी विपक्षी व्यक्ति ने इसकी शिकायत मीडिया से की गई तो मीडिया टीम ने मौके पर जाकर कार्य को देखा गया। कार्य मानक के अनुरूप सही पाया गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि यह खड़ंजा 25 साल बाद हो रहा है। जो प्रधानपति के अथक प्रयासों से कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि मानक के अनुसार गिट्टी व बालू के ऊपर इंटरलॉकिंग की जा रही है। अतः विपक्षी लोंगो को आरोप विल्कुल गलत है। विपक्षी लोग चाहते हैं कि यह खड़ंजा कभी न हो।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: