Translate

Saturday, May 26, 2018

बाल-बाल बचे अभिनेता शिवदानी गिरी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बनारस | शिवदानी फिल्मस् के बैनर तले व सुरेश कुमार एकलव्य की कहानी पर बन रही हिंदी फीचर फिल्म - शूद्र ए लव स्टोरी के हीरो शिवदानी गिरी की फिल्म की शूटिंग के दौरान जान जाते जाते बची । जिससे फिल्म के सैट पर कुछ पल के लिये  अफरा-तफरी मच गई । सैट पर मौजूद यूनिट की समझ में नहीं आया कि   उनसे कितनी बडी गलती हो गई है । ज्ञातव्य हो बनारस में इन दिनों संजय आर निषाद के निर्देशन में फिल्म शूद्र ए लव स्टोरी की शूटिंग चल रही है । फिल्म में एक सीन के दौरान शिवदानी गिरी को गोमती नदी के किनारे से पानी  में छलांग लगानी थी । शिवदानी गिरी ने बिना केबल के यह सीन शूट करने का फैसला किया । सबकुछ ठीक चल रहा था  परन्तु जैसे ही शिवदानी गिरी ने नदी के  किनारे से छलांग लगाई वह नदी के उस स्थान पर गिरे जहां पानी बहुत गहरा था । वह गिरने के एक मिनट तक जब बाहर नहीं आये तो निर्देशक संजय आर निषाद ने सैट पर मौजूद दो तैराकों को पानी में उतारा । काफी मशक्कत के बाद उन्हे बाहर निकाला गया । उनके भीतर काफी पानी जमा हो गया था । पर इसके बावजूद वह होश में थे । सैट पर मौजूद एक अस्थायी डाक्टर ने उन्हे तात्कालिक उपचार दिया जिसके बाद वह पूरी तरह ठीक हो पाये । निर्देशक संजय आर निषाद के अनुसार शिवदानी गिरी अब बिल्कुल स्वस्थ हैं । इस घटना के कुछ घंटो के पश्चात सुरक्षा विशेषज्ञ की देखरेख में पुन यह सीन शूट किया गया।शिवदानी गिरी ने माना उनकी जिद की वजह से ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई । निर्देशक संजय आर निषाद उनसे सहमत नहीं थे लेकिन आगे से वह हर बात का ध्यान रखेंगे। बताया जाता है शूद्र ए लव स्टोरी एक बडी फिल्म है । इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी किया था मगर बाद में निर्देशक संजय आर निषाद द्वारा लोगों के संदेह को दूर किया गया जिससे फिल्म की शूटिंग निर्विरोध आगे बढ़ पाई है ।

No comments: