Translate

Saturday, May 26, 2018

पानी के लिए गांव वाले परेशान उच्च आला अधिकारियों से भी कर चुके हैं शिकायत पर कोई समाधान नहीं

आगरा।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के ग्राम पंचायत चुहरपुर के गाँव मुबारिकपुर निधौली में काफी दिनों से पानी की समस्या है। जिस की शिकायत गाँव वालों ने मंगलदिवस में की है। जब गाँव वालो ने  पानी की समस्या के बारे में ग्राम प्रधान से बात की तो आज कल के लिये कहे देते है।गाँव वालों का कहना है कि हम पानी की समस्या के बारे में एक बार तो डीएम साहब को और दूसरी बार बीडीओ  साहब से शिकायत करे चुके है साथ ही प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को भी बता चुके है।लेकिन कोई भी अधिकारी हमारी समस्या सुने के लिये तैयार नही  है। गाँव  वालो कहा कहना है। कि हमने जहां भी शिकायत की है। सब की हमारे पास रिसीव काफी है वही गर्मी होने के कारण गाँव वाले पानी के लिये काफी परेशान है। पानी के लिए कहा जाये पानी लेने।।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: