Translate

Thursday, May 17, 2018

प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन के की विकास कार्यो की समीक्षा दिखी सख्त

सरकार की सभी योजनाओ को जनता तक पहुचने के लिए दिए कढ़े निर्देश।

कड़ाई से पालन करने के दिये निर्देश कहा गलती पर कोही भी बख्सा नही जाएगा ।।

गलती पर लगाई अधिनस्तो को फटकार

फिरोजाबाद।। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण मिशन की बैठक सम्पन्न हुयीं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एम ओ आई सी से बच्चों को कुपोषण रोग की श्रेणी में चिन्हित करने के लिये मानक पूछें, जिन पर एम ओ आई सी द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका जिस पर सीडीओ ने बैठक के दौरान पोषण मिशन की टीम द्वारा उन्हें कुपोषण की श्रेणी में चिन्हित किये जाने हेतु पूरी प्रक्रिया को प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया तथा निर्देश भी दिए कि अपने अधीनस्थ आशाओं को भी पूरी प्रक्रिया से भली-भॅाति अवगत करायें जिससे कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुये समय से एन आर सी पहुचाया जा सकें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुये सभी स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर पहुचाने के निर्देश दिये। सीडीओ ने गोद लिये गये 82 गाॅव में अधिकारियों की विजिट की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये की भ्रमण आख्या के साथ सम्बन्धित अधिकारी का भ्रमण के दौरान का फोटो अवश्य होना चाहिये। उन्होने सभी अधिकारियोें की अंतर आत्मा को झंझोरते हुये कहा कि गोद लिये गांव में अधिकारी जुडाव के साथ कार्यवाही करें और अपने गांव को कुपोषण मुक्त बनाने में पूरी तत्परता दिखायें।जननी सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये उन्होने निर्देश दिये की प्रसूता को गर्भावस्था के दौरान आवश्यक आयरन की गोली के साथ कैल्शियम अवश्य दिया जायें और यदि जनपद में कैल्शियम की गोली की कमी हो तो पर्याप्त मात्रा में मंगाने के लिये तत्काल लिखित सूचना दे जिससे दवाइयों को उपलब्ध किया जायें। उन्होने कहा कि गांव की महिलायें त्याग की देवी होती हैं। इसलिये शासन द्वारा पहुचायी जा रही हर सुविधा का लाभ उन्हे मिल सके जिससे जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य रह सकें। साथ ही  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होने अनुपस्थित डीटीओ आर एस अत्येन्द्र का स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा जनपद में टीबी अस्पताल की स्थापना यहाॅ की परिस्थितियों को देखते की गयी हैं। जिसके लिये टीबी अस्पताल को अत्यन्त गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करनी चाहियें जिससे अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें।उन्होेनेे एम्बूलेंस सेवा द्वारा निर्धारित समय से अधिक समय लेने पर निर्देश दिये के सेवा प्रदाता को इसकी आख्या भेजते हुये उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी लाया जाये। उन्होने सभी एमओआईसी को भी निर्देश दिये कि एम्बुलेंस के इस प्रकार लचर कार्य करने से जहाॅ जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये नही मिल पाती वही विभाग के प्रदर्शन पर भी बुरा प्रभाव पडता है। उन्होने मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित रोगो के रोकथाम के लिये प्राथमिकता के आधार पर फागिंग कराये जाने व एण्टी लार्वा छिडकाव करने के निर्देश दिये।नसबन्दी कार्यक्रम में बेहतर प्रगति के लिये फील्ड के स्टाफ को प्रयास करने एवं नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ओपीडी और फैमिली प्लानिंग के लिए भी नियमित तौर पर प्रयास नही किये जा रहे हैं और इसका सीधा प्रभाव स्वास्थ्य सेवाओ पर पडता है। उन्होने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियोें को इसमेें समय देने के साथ साथ सभी सम्भावित पहलुओ पर एक बेहतर कार्ययोजना बनातें हुये कार्य करना होगा।बैठक के दौरान एडीएम अतुल सिंह, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय अरूण कुमार राय, उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद अम्बरीश कुमार बिन्द, उपजिलाधिकारी सिरसागंज चन्द्रभानु, मुख्य चिकित्साअधिकारी एस के दीक्षित,डिप्टी सीएमएस डॉक्टर विनोद कुमार,डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर रवि कुमार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: