Translate

Sunday, May 27, 2018

बेकावू ट्रक ने रौदा एक बाइक सवार । बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौके पर मौत

आगरा।। थाना बरहन के क्षेत्र आंवलखेड़ा में जलेसर की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक को पीछे से आ रहे बेकावू ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।24 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र प्रमोद शर्मा अपनी पैसन प्रो वाइक UP 80 BP 8955 से अपने गॉंव  वीर नगर, नारऊ जलेसर एटा से आगरा अपने मकान पर जा रहा था। आंवलखेड़ा गायत्री मंदिर के सामने पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने टक्कर मा दी । जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा मय फोर्स के मौके पर पहुच गए। और  मृतक के परिवाजनों को पुलिस ने सूचना दे दी। उसके बाद शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: