आगरा।। शमशाबाद में भगवान परशुराम जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। पूर्व केबीनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय व पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।भगवान परशुराम 4 कलाओं की अवतारी सभी हिंदू समाज के धर्म शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ श्री पूर्व सांसद जी ने बताया हमें भगवान परशुराम जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और उन्होंने ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद लिया हैं तथा स्वागत बंधुओं के साथ सभी जाति धर्म मत सुना कि अनुष्ठान में शोभा यात्रा का मार्ग थाने की घड़ी से प्रवेश होकर के भ्रम करती हुई एस एस डिग्री कॉलेज पर समापन समापन हुआ।दीपक प्रज्वलित श्री श्री 108 स्वामी श्री लोके साधारण नंद जी महाराज अवधूत जी मुख्य अतिथि के रुप में श्री माननीय रामवीर उपाध्याय पूर्व ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश श्रीमती सीमा उपाध्याय पूर्व सांसद नीरज उपाध्याय श्री योगेंद्र उपाध्याय विधायक जी श्री मधुसूदन शर्मा पूर्व विधायक श्री उमेश सैथिया जी ,श्री कैलाश नारायण मिश्रा संस्थापक ब्राह्मण परिषद राष्ट्रीय बहन कुमारी रुपाली अशोक दीक्षित केशव प्रसाद दीक्षित राहुल चतुर्वेदी इनके साथ में फतेहपुर सीकरी पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय जी ने भगवान परशुराम आप आरती उतार कर के शोभायात्रा को आरंभ करवाया श्री भगवान शर्मा राजीव BBC मुनीश भाई मोनू मुद्गल सोनू शर्मा हॉट वाले पंडित श्री अशोक दीक्षित रमेशचंद दीक्षित जहान सिंह गाड़ी वाले दाऊ दयाल शर्मा सुनील शर्मा पंडित राजू शर्मा अन्य लोग शामिल रहे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment