आगरा।। थाना बरहन के जमाल नगर भैस में रात को महेश नामक युवक की भैंस चोरी हो गई चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन चोर भैस लेकर फरार हो चुके थे गांव मैं पंचायत हुई और पुलिस को दरकिनार करते हुए थाना खंदोली के गांव उस्मानपुर निवासी जीतू पुत्र रघुवीर नागर को मानिकपुर हाथरस पेठ से दबंग लोग उठा लाए और गांव लाकर घर में बंद कर बुरी तरह से पीटा सूत्रों की माने तो पेड़ पर लटका कर भी पिटाई की गई अपहरण की सूचना लोगों ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव जाकर लोगों से कहा कि युवक को पुलिस को दे दो लेकिन दबंगों ने खाकी को कमजोर समझते हुए साफ देने से इंकार कर दिया 3 घंटे तक पुलिस लोगों से गिडगिडाती रही लेकिन दबंगों ने अपनी हुकूमत के सामने एक न सुनी और पुलिस पर हावी हो गए पुलिस ने सूझबूझ कर काम लिया पुलिस ने कंट्रोल पर फोन कर फोर्स की मांग की घंटो बीत जाने के बाद कुछ ग्रामीणों ने कप्तान को फोन कर दिया कप्तान के फोन के बाद इस्पेक्टर बरहन मौके पर पहुंच गए मौके पर पहुंचते ही लोगों ने इस्पेक्टर को भी घेरना चाहा लेकिन इस्पेक्टर ने महेश नामक युवक को गाड़ी में बिठा लिया उसके बाद थाने ले आई कुछ देर बाद लोग हिरासत में लिए गए युवक को लेकर आए और सड़क पर फेंक कर भाग गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को अपने साथ ले लिया छोड़ कर भाग रहे युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं क्या पुलिस का खौफ दबंग लोगों के दिल से बिल्कुल निकल चुका है क्या खाकी नाम मात्र की रह गई है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment