Translate

Monday, May 21, 2018

आगरा के थाना खंदौली में नाबालिग बच्चों से कराई जा रही मजदूरी

आगरा ।।थाना खन्दोंली मे बच्चों से करायी जा रही मजदूरी चन्द रुपयों का लालच देकर पूरे दिन काम कराते हैं वही एक तरफ तो योगी सरकार शिक्षा के लिये मजबूती दिखाती है तो दूसरी तरफ कुछ दुकानदार बच्चों के भविष्य के साथ मे खिलवाड़ करने मे लगे हुये है पुलिस भी नहीं उठती इनके खिलाफ कोई कदम खन्दोंली यूनियन बैंक के सामने मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान पर बच्चे मजदूरी करते हुए देखे जा सकते है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: