भाजपा ही एक ऐसी पार्टी जहाँ सभी का सम्मान होता है-सुरेश पासी
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
परशदेपुर रायबरेली । नसीराबाद थाना क्षेत्र के रहीमगंज तिराहे पर विशाल पासी सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि आवास विकास व्यवसायिक एवं कौशल विभाग के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मुख्य अतिथि ने कांग्रेस बसपा पर साधा निशाना कहा कांग्रेस ने हमेशा पासी समाज की उपेक्षा की। वहीं बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बसपा की मुखिया ने तो सिर्फ नोटों की माला पहनी और अपने भाई की जेब भरी। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने सभी वर्गो का सम्मान किया। क्षेत्र के रहीमगंज तिराहे पर विशाल पासी सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुरेश पासी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये ।कार्यक्रम के आयोजक राजेस पासी सह आयोजक राजेन्द्र पासी व मो मोवीन भोला तिवारी अशोक पासी ने 51 किलो की माला पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वही पासी समाज के छतोह ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र पासी ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया ग्राम प्रधान अमरनाथ ताज मोहम्मद अशोक कुमार धर्मराज पासवान ने भी मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुरेश पासी ने पासी समाज की उत्तपत्ति व अवध क्षेत्र के पासी समाज के राजाओ के बारे में बताया कहा अवध क्षेत्र में कुल 59 राजा थे।राजा का मतलब क्षत्रिय जो अपनी प्रजा को दुःख न पहुचाये उनके सुख दुःख में साथ दे और मुसीबत में उनकी मदत करे असली राजा वही होता है।समाज के लोगो से कहना चाहता हूँ की अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये। अगर शिक्षित रहेगें तो समाज के विकास की लड़ाई लड़ सकते है और उनको उनका हक दिलवाने में मदत करेंगे।सलोन विधान सभा पासी बाहुल्य क्षेत्र है लेकिन हममे एकता नही है हम वोट तो जरूर देते है लेकिन हमारी गिनती कही होती नही अब एक होने की जरूरत है और लोक सभा के चुनाव में दीदी स्मृति ईरानी को भारी मतो से जीत दिलाये ।अमेठी संसदीय क्षेत्र से राहुल गांधी सांसद है क्या यहा मौजूद किसी के पास उनका फोन नम्बर है क्या उनसे कोई मिल सकता है ।उन्होंने सिर्फ यहा की जनता को बेवकूफ बनाया है।कांग्रेस ने जो 70 वर्षो में नही किया उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया। और दलितों की हितैसी कहलाने वाली बसपा की मुखिया बहन मायावती जिस पर लोग विष्वास करते थे उन्होंने सिर्फ दिखावा किया और नोटों की माला पहनी और अपने भाई की जेब भरी और कुछ नही किया ।अब पासी समाज को एकत्र होने की जरूरत है किसी के बहकावे में न आकर भाजपा को मजबूत बनाये। प्रधानमन्त्री ने अति पिछड़े लोगो के विकास के लिए कई योजनाये लागू की है जिससे योजनाओ का लाभ सीधे आप तक पहुचे ।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि काँग्रेस व बसपा ने दलितों के साथ धोखा किया उनको बेवकूफ बनाकर एक दो कम्बल देकर सिर्फ वोट लिया और उनके विकास के लिए कुछ नही किया।कार्यक्रम का संचालन रामलखन ने किया इस मौके पर राजेन्द्र चतुर्वेदी जियाराम पासी बृजपाल पासवान रमेश पासी शशिधर तिवारी सी पी श्रीवास्तव राकेश पासी अखिलेश मिश्रा विनोद कौशल लाल मोहम्मद रामकिशुन आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment