Translate

Monday, October 16, 2017

युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान दीपावली के उपलक्ष्य में बाबा मोहनदास स्कूल में आयोजित हुआ कवि सम्मलेन

युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान दीपावली के उपलक्ष्य में बाबा मोहनदास स्कूल में आयोजित हुआ कवि सम्मलेन

 
---भारत के इतिहास की रचना लगभग अभी अधूरी है,अवधपुरी में रामचंद्र का मंदिर बहुत ज़रूरी है।(कवि पीयूष शर्मा)

आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से शहर के बिसरात स्थित बाबा मोहनदास स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमे उपस्थित कवि पीयूष शर्मा, शिव प्रकाश दीक्षित, विकास सोनी ‘ऋतुराज’, व विकास शर्मा पारस ने अपनी रचनाओ से समां बाँधा कवि पीयूष शर्मा ने कहा कि “भारत के इतिहास की रचना लगभग अभी अधूरी है,अवधपुरी में रामचंद्र का मंदिर बहुत ज़रूरी है”, कवि शिव प्रकाश दीक्षित ने कहा की “ जाकर झुग्गी झोपडी में एक दिया जलाये, यह दीपावली हर्षोउल्लास से मनाये”, कवि विकास शर्मा ‘पारस’ ने कहा कि एक हूँ कवि और “गमो से घिरा रहता हूँ, फिर भी लोगो को हसंता हूँ”, कवि विकास सोनी ‘ऋतुराज’ ने कहा “चलो एक दूजे की हंसी पहचान हो जाएं, दीवाली तुम मनाओ और हम रमजान हो जाएं” कवियों के इन रचनाओ पर पूरा सदन तालियों से गूंज उठा, संगठन प्रबंध प्रभारी केशव गुप्ता के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम का सहनेतृत्व ज़िलामाहसचिव विकास वर्मा में किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने की, कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने किया, अंत में सदस्य कुलदीप कन्नौजिया ने कवियों को आभार पत्र देकर सम्मलेन का समापन किया| इस अवसर पूर्व छात्र नेता याहिया खान  पर देवेश कुमार वर्मा, संजीव कुमार वर्मा, आशीष कुमार, आदित्य कुमार, नीरज मिश्रा, भास्कर मिश्रा, शैलेन्द्र अवस्थी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे|

No comments: