Translate

Monday, October 16, 2017

आपात्रों को मिले आवास, वीडीओ से शिकायत

आपात्रों को मिले आवास, वीडीओ से शिकायत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
सलोन रायबरेली। पीएम से लेकर सीएम तक के ग्राम पंचायतों मे विकास के योजनाओ को लेकर जहां अमली जामा पहनाने के लिये तरह तरह के आदेश पारित किये जा रहे है तो वहीं सलोन ब्लाक के ग्राम पंचायत माधवपुर निनैया मे लूटघसूट ग्राम पंचायत मे हो रहा है। जिसके प्रति अधिकारियों की उदासीनता के कारण भ्रश्ट ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान की मिलीभगत से किसी को दो दो बार आवास दिये गये तो किसी को एक भी छत नसीब नहीं हुआ। जिसका दुखड़ा गांव के गरीब लोग बया कर रहे है। इसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी से की गई। लेकिन शिकायत को खण्ड विकास अधिकारी ने रद्दी की टोकरी में डाल दी। बताते चले की सलोन ब्लाक के माधवपुर निनैया मे ग्राम पंचायत मे अपात्रों को आवास दिया गयाय मनरेगा योजना मे 35 लोगों द्वारा वगैर कार्य किये उसका भुगतान लिया जा रहा है। जहां पर सरकारी पैसों का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है जिसके दुरूप्रयोग के लिये विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया। लेकिन विभाग से लेकर अधिकारियों तक का रूख भ्रश्टाचार मे लिप्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व वीडीओ के प्रति सहानिभुति बरत रही है। जबकि ग्राम पंचायत मे तैनात वीडीओ को बर्खास्त करने के साथ साथ ग्राम पंचायत के सरकारी पैसों का रिकवरी करवाना चाहिये।

No comments: