***** फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर तेल से भरा टेंकर अज्ञात वाहन से टकराने से पलटा, लाखों का तेल सडक पर फैला, तेल को लूटने को मची होड़, पुलिस ने मौके पर पहुचकर संभाला स्थिति को।*****
******* फ़िरोज़ाबाद नगर विधायक मनीष असीजा के घर अनशन कर रहे श्रमिको ने किया हंगामा ,कनस्तर बजाकर किया बिरोध ,पिछले 1 माह से चला आ रहा है श्रमिको का प्रदर्शन ।***
***** फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर तेल से भरा टेंकर अज्ञात वाहन से टकराने से पलटा, लाखों का तेल सडक पर फैला, तेल को लूटने को मची होड़, पुलिस ने मौके पर पहुचकर संभाला स्थिति को।******
*****थाना टूंडला के विद्युत उपखण्ड अधिकारी से विधुत घर के शोंचालय मैं लगे ताले को खुलवाने के लिए के लिए कहने पर उपखंड अधिकारी ने दी गालियां। विरोध करने पर मुकदमा लिखवाने थाना टूंडला पहुंचे।******
****** फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में एक महिला मरीज का रजिस्टर में बिना नाम दर्ज किए नर्सिंग स्टाफ के एक स्टाफ ने लगाई ग्लूकोज की गलत बोतल जिसके बाद मरीज की हालत बिगड़ी मचा हड़कंप ट्रामा सेंटर के अन्य स्टाफ ने मरीज की जान बचाई ।*****
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment