Translate

Thursday, October 5, 2017

डीएम ने ली सीएम के विकास प्राथमिकता कार्यों की समीक्षा बैठक

डीएम ने ली सीएम के विकास प्राथमिकता कार्यों की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट बार बार बदलने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय से अपनी योजनाएं पूर्ण करने के दिए निर्देश

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक के दौरान निर्माण विभाग के सभी विभागों से जुड़े अधिकारियों को अपनी योजनाये समय से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरी करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियो को उनकी रिपोर्ट बार बार बदल कर प्रस्तुत करने पर कड़ी फटकार लगायी। कहा विद्युत विभाग के कर्मचारियो द्वारा कोई अवैध वसूली न की जाए अन्यथा एफआईआर की जायेगी। डीपीआरओ को आधार फीडिंग प्रगति बढ़ाने तथा बीएचएनडी में एमओआईसी, खंड विकास अधिकारी एवं सीडीपीओ की सहभागिता को सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिन अधिकारियों ने गाँव गोद लिए हैं उनमे जाकर कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छ्ता और स्वास्थ्य दोनों पर चर्चा करने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान सीडीओ अशोक कुमार, एडीएम उदय सिंह, सीएमओ डॉ एस के दीक्षित सहित सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: