मक्खनपुर में स्मार्ट बिलिग शुरू
फ़िरोज़ाबाद के आज कस्बा मक्खनपुर मैं आज से आनलाइन बिल चालू किये गये। जिसमे मक्खनपुर एसडीओ जौगेन्द्र सिंह ने बताया उपभोक्ता घर से बिल भर सकता है। जिसके लिऐ एटीएम, पेटीएम, क्रेडिट कार्ड से भर सकता है और बिल गलत आता है तो मक्खनपुर ऑफिस से ठीक किया जायेगा घर का बिल मक्खनपुर औफिस में सही किया जायेगा दुकान का बिल शिकोहाबाद कार्यालय पर किया जायेगा। इस मौके पर जेई सरदार सिहं, टैरा कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव बघेल मीटर रीडर मनोज राजपूत मीटर रीडर कुलदीप और समस्त स्टाफ था। एसडीओ ने बताया ग्रामीण में एक माह पहले चालू कर दी गई। आज सिटी में चालू की गई और न्यू विद्युत कनेक्शन साथ साथ मीटर लगाया जयेगा। उपभोक्ता को बिना मीटर विद्युत कनेक्शन नही दिया जायेगा।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद फोन नo, 9917086925
🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀
No comments:
Post a Comment