Translate

Tuesday, May 9, 2017

पीड़ित ने दिया थाना प्रभारी को दिया शिकायती पत्र

रायबरेली थाना गुरूबक्शगंज छेत्र के सुशीला यादव पत्नी शिवबालक यादव निवासी    चंदाई रघुनाथपुर थाना गरूबक्शगंज रायबरेली ने एक प्रथॉनापत्र थाना प्रभारी को दिया और बताया कि मेरा बेटा अजय कुमार पुत्र शिवबालक मेरे पिता का देहान्त हो गया था और तेरही होनी थी उसी  समान की खरीदारी करने   रायबरेली जा रहा था जैसे घर से निकला उसी समय अपने घर के व रामू बानिया की दुकान के पास महेन्द्र कुमार.पप्पू.अाशु.विटाना.निमंला.गुडिया.लोगो ने आ कर मारा पीटा और कई वार कुल्डारी से किये व पीडित के पास 45 हजार रूपये व एक मोबाइल लगभग 12 हजार रूपये का छीन लिया और मेरा बेटे को लहूलूहान कर दिया तब मैंने100नं.कटोल रोम को सूचना दी पुलिस चौकी अटौरा थाना गुरूबक्शगंज रायबरेली मौके पर पहुची और रिपोट् लिख कर अं. स. ००56/17 धारा 147,148,149,323,504,506,308,392 का अभियोग दजं हुआ और जिसमे लूट की धारा हटा दिया गया पीडित ने बताया की 45 हजार रूपये व एक मोबाइल छीन लिया गया है ा  तब मै जतुआ अस्पताल लेकर गये वहॉ से रिफर कर दिया हालत नाजुक होने करण जिलाअस्पताल पहुचाया वहॉ से भी रिफर कर दिया गया डेढ माहिना बीत जाने के बाद आज तक किसी की गिरफतारी नही हुई है ा क्या बात है ा कि गुरूबक्शगंज पुलिस गिरफतार नही कर रही है  --------------------------------
-------------------------------------
(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली )
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: