Translate

Saturday, August 10, 2019

वृक्षारोपण करने के उपरांत बोली सचिव नीना शर्मा कानपुर देहात जिले के साथ जुडी है यादे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर देहात शिवली जिला नोडल अधिकारी प्रदेश सरकार में सचिव नीना शर्मा को कानपुर देहात में तैनाती के समय की यादें उस समय ताजा हो गई।जब रामजानकी कालेज में पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री से मुखातिब थी। उन्होंने कहा कि उस समय भरपूर काम करने का प्रयास किया। इससे पहले सचिव नीना शर्मा,  जिलाधिकारी  राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, विधायक प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी एसडीएम मैथा रामशिरोमणि,  रामजानकी महाविद्यालय असई बैरी पहुंच एक साथ पौधे रोपे। नवनिर्मित मैथा तहसील भवन मे पहुंच भवन का निरीक्षण करने के उपरांत  तहसील परिसर मे विधायक व पूर्व सांसद के साथ  पौधे रोपित किये। इसके बाद में मदारपुर गाजीउद्दीन गाँव पहुंच वृहद पौधारोपण कार्यक्रम मे हिस्सा लेकर पौधे रोपित किये। इस मौके पर प्रमुख रुप से  तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, रामशंकर ,डीसीडीएफ चैयरमैन शैलेंद्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह,  सुधीर सिंह,भूपेन्द्र सिंह यादव, राम प्रताप सिंह ,राम जी मिश्रा, संजय सिंह,भाजपा नेता दीपक गुप्ता, रणधीरसिंह, राहुल तिवारी, पवन अग्निहोत्री, बलवन्त सिंह, राकेश यादव, अंकित दुबे, रामचन्द्र सिंह यादव पंकज यादव सहित काफी संख्या मे क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ शिवली में उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी,कस्बा इंचार्ज लक्ष्मण,सत्यपाल बबलू,राहुल गुप्ता,मोनू चंदेल,टीटू गुप्ता,श्याम गुप्ताउपस्थित रहे। रामेश्वर आइटीआई में डारेक्टर रामशरन तिवारी,प्रधानाचार्य आनन्द मोहन पटेल आदि ने पौधरोपण किया। नगर पंचायत शिवली में चेयरमैन अवधेश शुक्ला,ईओ एमलाल गौतम,ढाकन शिवली में ग्राम प्रधान  रामशंकर,हीरामन शिवली में प्रधान जनार्दन सिंह ने पौधरोपण किया।

No comments: