Translate

Saturday, August 10, 2019

अदालत के निर्देश के साथ एस ओ बिठूर आरोपियों के विरूद्ध होगए सक्रीय


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर । थाना बिठूर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 175 बटा 19 धारा 394 120 बी आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त गण मोहम्मद इदरीश उर्फ शानू पुत्र हाजी मोहम्मद शरीफ निवासी मकान नंबर 99 बटे 278 नाला रोड थाना बजरिया जनपद कानपुर नगर इरशाद आलम उर्फ राजू पुत्र इशरत उल्ला निवासी 99 बटा 277 नाला रोड थाना बजरिया जनपद कानपुर नगर एवं अभियुक्त महबूब आलम पुत्र इशरत उल्ला 99 बटर 277 नाला रोड थाना बजरिया जनपद कानपुर नगर के विरुद्ध माननीय न्यायालय mm10 जनपद कानपुर नगर से दिनांक 8 अगस्त 2019 को एनबीडब्ल्यू आदेश निर्गत होने पर माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में एनबीडब्ल्यू का तमिला  मुझ विवेचक द्वारा आज दिनांक 9 अगस्त 2019 को किया गया एवं  अभियुक्त गण के घर पर मुनादी कराई गई प्रश्न गत के संबंध में  माननीय न्यायालय को रिपोर्ट धारा 82 सीआरपीसी आदेश प्राप्त किए जाने हेतु प्रेषित की गई जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा धारा 82 सीआरपीसी का आदेश निर्गत किया गया।

No comments: