आगरा।। थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम नगला बेहड़ के ग्राम पंचायत मेवली कलां में जलभराव और गंदगी तथा खरंजा निर्माण न होने से गांव में भारी गंदगी का अंबार है जिसके चलते ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने समाधान दिवस में भी खरंजा निर्माण व साफ सफाई के लिए शिकायती पत्र सौंपा परन्तु निर्माण नहीं हो पाया है। गांव में जल भराव के चलते आये दिन इसमें गिरकर बच्चे व वृद्घ चोटिल होते रहते है। घरों का गंदा पानी नाली न होने के कारण खरंजे पर बह रहा है जिससे संक्रामक रोगों के वाहक मच्छर उत्पन्न हो रहे है जिससे कभी भी गंभीर बीमारी फैल सकती है। ग्रामीणों ने तत्काल खरंजा निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि हमें निकलने के लिए रास्ता नहीं है और हमारा निकलने वाला रास्ता जलभराव के कारण बंद हो गया है जिससे गांव के लोग बहुत परेशान रामनाथ सिंह के घर से गेंदालाल के घर तक आरसीसी रोड ग्रामीणों को जरूरत है और कई बार ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है लेकिन इसका कोई निस्तारण नहीं हुआ देखते हैं क्या योगी सरकार में ग्रामीणों को इसी तरह परेशानियों से गुजरना पड़ेगा या फिर इस का कोई समाधान होगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे सोबरन सिंह रामप्रकाश बचन सिंह कालीचरण प्रमोद कुमार रामदास गेंदालाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे थे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment