कन्नौज।। जनपद के थाना इन्दरगढ़ के अन्तर्गत कचाटीपुर स्थति सरदार पटेल इंटर कालेज में कार्यरत शिछक अवधेश कुमार ने कोल्ड मालिक पर दिन दहाडे अपरहण करने का आरोप लगाया है,अबधेश कुमार ने बताया की मेरे साथ दिन दहाडे कोल्ड मालिक हरीशंकर ने मार पीट कर जबरन अपनी कार मे डालने की कोशिश की ,पीडित अध्यापक की खीचा तानी मे अपहरण की कोशिश नाकाम हो गई,अपहरण की खबर से पूरे कॉलेज परिसर में हड़कम्प मच गया,वही विद्यालय के छात्रों ने बीच बचाव कर मारपीट की सूचना प्रधानाचार्य राजेन्द्र कटियार को दी,जिससे मौके पर टीचर व कोलड मालिक के बीच किसी बात को लेकर आपस में जमकर बहस हो रही थी,बहस को देख कर लोगो की भीड लग गई ,वही अवधेश कुमार ने ताहपुर कोल्ड स्टोर मालिक हरीशंकर यादव के खिलाफ अपहरण करने की कोशिश की तहरीर नजदीकिय थाना मे दी है।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment