सौरिख,कन्नौज।। भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वी बर्षगाँठ के उपलक्ष्य में भाजपा सरकार द्वारा बृक्षा रोपण महाकुम्भ रूप में मनाने का निर्णय लिया इसी के तहत हर जगह पौधे लागए गए। सौरिख थाना परिसर में उपनिरीक्षक रामबहादुर सिंह ने बृक्षा रोपण किया ,प्राथमिक बिद्यालय सहरोई के प्रधानाध्यापक अवनीश त्रिवेदी ने समस्त अध्यापक व बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए ।यूपीडा के कर्मचारियों द्वारा किये गए कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें प्रथमिक विद्यालय तिजू नगला ,प्राथमिक विद्यालय बेहटा के बच्चों ने भाग लिया ।यूपीडा की तरफ से राम औजार वरिष्ठ प्रबंधक यूपीडा के के सिंह अजय यादव प्रदीप कुमार ,एन सी सी कर्मचारी अभियंता कृष्ण शर्मा मो जुबैर अंसारी सहायक अधिकारी यूपी डा राम औतार वरिष्ठ प्रबंधक यूपीडा के के सिंह अजय यादव प्रदीप कुमार एन सी सी कर्मचारी अभियंता कृष्णा शर्मा मो जुबैर अंसारी साहयक अधिकारी यूपी डा संजय मिश्रा इनसे प्रोजेक्ट इंचार्ज वीरेंद्र गिरी प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद थे।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment