Translate

Friday, August 9, 2019

शिवली क्षेत्र के शिक्षा व सिंचाई विभाग मे लम्बे समय से कर रहे नौकरी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आप सबको पता होगा कि कोई भी शिक्षक उसी गांव का होकर उसी गांव के विद्यालय में नहीं रह सकता है इसके बावजूद शिक्षा विभाग के द्वारा यह शासन के द्वारा ग्राम बैरी दरियाव क्षेत्र मेहता जनपद कानपुर देहात के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण त्रिपाठी जोकि बैरी के मूल निवासी हैं और उसी विद्यालय में बेरीकेई विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं तो जब नियम लागू है तो सब पर लागू होना चाहिए इसमें किसी तरह का जाती पाती का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए शिवली ही के सिंचाई विभाग की कोठी में 1 अमीन को छोड़ कर बांकी 2 लोग जब से नौकरी में आये है तब से यही है यही तक कि सींचपाल को प्रताड़ित किया गया उसने अधिकारी से लेकर ऊपर तक शिकायत की लेकिन उल्टा उसको डराया धमकाया गया बाद में उसने थक हार कर अपना तबादला करवा लिया। पर इन दो का न हो सका तबादला ।

No comments: