सौरिख,कन्नौज।। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते प्रधानमंत्री की हर घर को रोशनी की योजना नही हो पारही क्रियान्वित गाँव मे मीटर लगे होने के बावजूद नही मिल पारही लाइट ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।सौरिख विकास खण्ड की डंडयोना ग्राम पंचायत की मजरा चदरौआ में बिजली के पोल खड़े है।ग्रामीणों के घरों में मीटर लगे होने के बावजूद पूरे गांव में बिजली नही चलरही है।चढरउआ निवासी रामानन्द गुप्ता ने बताया कि हमारे गांव में बिजली न होने से पडरही भीषण गर्मी के कारण कई बच्चे बीमार पड़ गए जिनका इलाज सैफई में चलरहा है।कई नेताओं व जनप्रतिनिधियों से फरियाद की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।हमने अधिकारियों से भी फरियाद की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।मजबूर होकर हम लोगो को प्रदर्शन करना पड़रहा है।चढरउआ से आई रामजानकी पत्नी रामौतार शर्मा के बताया कि हमलोगों के बिजली का कनैक्शन होगया घर मे मीटर भी लग गया है।लेकिन बिजली अभी तक नही मिली। नोडल प्रभारी छिबरामऊ बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने कार्यदायी संस्था को भी अवगत करदिया है।और हम जेई सुनील कुमार के साथ पहुंच रहे है।आप लोगो की जो भी समस्या होगी उसका निदान किया जायेगा।विधुत अधिशाषी अभियंता सद्दाम खान ने आये हुए ग्रमीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का निदान किया जायगा और हमारी बिधुत विभाग की टीम गांव में पहुँच रही है। रेखदेवी,मालती देवी, पूनम ,गीता राकेश,राजेश छोटू अली ऐशान अली रामकिशोर सहित कई लोग उपस्थित रहे।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ़ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment