Translate

Thursday, August 15, 2019

सी एम का जनसुनवाई पोर्टल सबित हो रहा हवा हवाई


लखीमपुर-खीरी।। सूबे में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनता को अतिशीघ्र समस्या से निजात पाने के लिए जनसुनवाई पोर्टल 1076 हेल्पलाइन की शुरूआत की पर सी.एम की दो टुक शायद जिम्मेदारों पर कारगर नहीं,उन्ही के मुलाजिमों ने पूरे सिस्टम का मज़ाक बनाकर रख दिया, बता दें विकास खण्ड मोहम्मदी के अन्तर्गत भोगियापुर ग्रामपंचायत में गरीब पात्र ग्रामीण शिकायत कर कर के परेशान हैं।पर नहीं हो पा रहा उनकी समस्या का समाधान पुरा मामला विकास खण्ड मोहम्मदी की ग्रामपंचायत भोगियापुर का ही है। जहां दर्जनों पात्र ग्रामीण दर दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं। जबकि ग्रामीणों ने अपने शौचालय निर्माण के लिए न कोई एक दफ्तर अधिकारी से ही नहीं पूरे सिस्टम से न्याय की गुहार लगाई है। यह तक की सी एम हेल्पलाइन पर भी कईबार शिकायत की पर जिम्मेदार बगैर जांच परताल किये ही शिकायत करता को झुठा़ सबित कर देते हैं। निस्तारण में बेखौफ साफ शब्दों में लिख देते हैं यह व्यक्ति पात्र नहीं और जनता के हमदर्द नेता विधायक, सांसद, मंत्री भी आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे हैं।ऎसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जनता का भरोसा शासन की कार्यवाही से भी उठ जाएगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: