Translate

Thursday, August 15, 2019

जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बड़ी तेजी से फल-फूल रहा अबैध शराब व जुएं सट्टे का कारोबार


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भोगियापुर में धड़ल्ले से निकल रही अवैध कच्ची शराब व बेखौफ जुए सट्टे के लगे रहते हैं फड़ आखिर यह गोरखधंधा किस की सैय पर चल रहा है जिम्मेदार भी नहीं दे रहे कोई ध्यान जबकि लोगों की मानें तो नवगंत मोहम्मदी कोतवाल संजय त्यागी के आने से जाहां अपराधियों में खलबली सी मच गई थी। वहीं भोगियापुर में अपराधियों हौसले बुलंद देखें जा सकतें हैं। और गांव की महिलाओं की बात कहें तो अगर जिम्मेदार चाहें तो इस समस्या से अतिशीघ्र निजात मिल सकती है। पर एॆसा तभी संभव है जब हर जगहें की तरह प्रशासन इस ओर भी ध्यान दें।

मोहम्मदी से दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: