मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वार्ड 17 जोन 6 बीत काफी दिनो जल संस्थान, नगर निगम के अधिकारीयो की अवहेलना शिकार हो रहे है हालात यह है। कि 21जुलाई 2019 एक खतरना पेड जो राहगीरों के लिए खतरा था आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने दर्जनो बार नगरनिगम पी डब्लू डी वन विभाग आदि को पत्र भेज जन हित मे उक्त पेड के कटवाए या छटवाए जाने की माँग की पर वाह रे अधिकारी गण किसी का जमीर नही जागा नही जागा कि उक्त पेड को कटवा देते सवाल यह उठता है कि रोड किनारे पेड सरकारी सम्पति है जिसको छेडा गैर कानूनी समझा जाता है । आज वही पेड अपनी लम्बाई को लेकर लोगो के भय का कारण था आज अचानक भरभरा कर गिर गया सूत्रो के मुताबिक़ उद्योग से कोई क्षेत्रिय या कोई राहगीर सडक से गुजर नही रहा था वरना गम्भीर महादशा होने मे कोई कसर बाकी नही रही थी लोगो का कहना है सूचना दिए जाने के बाद भी विभाग और सम्बन्धित अधिकारी द्वारा न सूना जाना विधिक कार्यवाही के लिए बाध्य कर देता।
No comments:
Post a Comment