कन्नौज।। सौरिख के भाजपा के वरिष्ठ नेता इन्तजार अली के आवास पर सोक सभा समर्पित हुई जिसमें उन्होंने कहा की सुषमा स्वराज की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता उन्होंने छात्र आंदोलन से अपनी प्रतिभा को लोहा बनवाया था ग्रंथों एवं जन जीवन से है बड़ी जानकार थी भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जहां जहां भारत का प्रतिनिधित्व किया वहां वह अपना लोहा बनवाया उनकी कार्यशैली से पूरा भारत याद रखेगा जिसमें मौजूद रहे भाजपा कार्यकर्ता नूर मोहम्मद कदीर अली नसीम शेख अतिप अली फरमान अली खलील अहमद नुसरत हुसैन आकिल अहमद इजहार अली और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment