Translate

Friday, August 9, 2019

कृषिमंत्री गर्ल्स छात्रा वास का शिलान्यास अन्य छात्रावास का किया लोकार्पण


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। कृषि मंत्रीशिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ०प्र० सूर्य प्रताप शाही ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत नवस्थापित विभिन्न छात्रावासों का लोकापर्ण एवं अन्तर्राष्ट्रीय गर्ल्स छात्रावास का शिलान्यास किया।उन्होने कृषि विश्व विद्यालय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत नवस्थापित नवीनीकृत सरोजनी नायडू छात्रावास एवं वी०वी०आई०पी० अथिति गृह का लोकापर्ण किया।इसके पश्चात उन्होंने नवीनीकृत शेखर स्नातकोत्तर हास्टल एवं वरुणा गर्ल्स स्नातकोत्तर हास्टल एवं कन्वेसंन हास्टल का तथा नवीनीकृत कृषि शिक्षा संग्रहालय का लोकापर्ण किया इसके साथ ही उन्होने नवीनीकृत सरस्वती हाल एवं छात्रावास का भी लोकापर्ण किया।

No comments: