कन्नौज।। विकास खण्ड हसेरन की ग्रामपंचाय वरियामऊ व पंचायत ढिपिया मे लोगो का रहना दूभर हो रहा है।गांव में जहां से लोग गांव में घुसकर अन्दर गलियों में जाते हैं उस मेन गांव की गली की हालत देखकर आप गाव से गुजरना वन्द कर देगे वही ग्रामीणो का आरोप है कि ग्राम प्रधानपति रामसेवक से कई बार गली में मिट्टी डलवाने के लिए कहा गया तो उसने साफ मना कर दिया वही मजे की बात यह है कि गांव की आवादी ग्यारह सौ हैं फिर भी अधिकारियों की लापरवाही से गांव में न तो वारात घर और न ही प्राथमिक विद्यालय वही गाव में कोई सरकारी भवन का नामोनिशान नहीं है वही परेशान होकर लोगो ने आज कीचड़ भरी गली में फसे टैक्टर के पास पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि यदि जल्द गली मे मिट्टी नही डलवाई गई तो तहसील मे प्रदर्शन करेगे इस मौके पर सुनील सुरेश चंद्र इन्द्रपाल पप्पू विश्वपाल वालक संतोष सर्वेश महेश सत्यराम रामलखन मूलचन्द्र कंचन अमर सिंह गोविन्द कमलेश फूल चमेली देवी धन देवी रीना गीता रामवेटी मौजूद रहे।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ़ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment