Translate

Wednesday, July 31, 2019

आवारा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में किसानों ने परेशान होकर किया बंद


महराजगंज,रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिरसोई में आवारा पशुओं से त्रस्त किसानों ने लगभग 30 मवेशियों को बंधक बनाया है। सूचना पर मौके पर पहुंचा तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने किसानों द्वारा बंधक बनाए गए आवारा मवेशियों को बंधक मुक्त कराया गया तथा बीएसए की तहरीर पर विद्यालय प्रांगण में मवेशियों को किसानों द्वारा बंधक बनाए जाने के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही गई है। आपको बता दें कि, आवारा जानवर पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश की समस्या बने हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा परेशान किसान है क्योंकि, यह मवेशी सबसे ज्यादा फसलों को ही नुकसान पहुंचाते हैं। क्षेत्र के परेशान किसानों ने विरोध स्वरूप इन आवारा पशुओं को स्कूल, अस्पतालों और सामुदायिक भवनों जैसी सरकारी इमारतों के भीतर बांधना शुरू कर दिया है।आवारा मवेशियों द्वारा  फसल चरने की समस्या से जूझ रहे किसानों ने सिरसोई के प्राथमिक विद्यालय में आवारा पशुओं को कैद कर दिया था लेकिन, मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन मौके पर पहुंचा तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन बंधक बनाए गए आवारा मवेशियों को मुक्त कराया और किसानों को कड़े लहजे में फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है कि, अगर बीएसए द्वारा किसानों के खिलाफ तहरीर मिली तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं आवारा मवेशियों से पीड़ित किसानों कन्हैया लाल, राजेश, उमेश, गुड्डू, साहब शरण, केंवल, रंगाई, सरयू प्रसाद, कुलदीप, रामअचल, बसंत लाल और जगजीवन का कहना है कि, क्षेत्र में आवारा मवेशियों की तादात बढ़ जाने से किसान की फसल सुरक्षित नहीं है। योगी सरकार के आदेश के बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है लिहाजा आवारा मवेशियों से त्रस्त होकर किसानों ने विद्यालय प्रांगण में मवेशियों को कैद कर दिया था लेकिन, प्रशासन मौके पर पहुंचकर किसानों द्वारा बंधक बनाए गए मवेशियों को आजाद कर दिया है ताकि, किसान की फसलें बर्बाद कर उसके परिवार को भुखमरी के कगार पर खड़ा खड़ा कर सके और किसान को बर्बाद किया जा सके, राजनीतिक दलों के नेता किसान और उसके परिवार को भूख से कराहता देख अपनी राजनीतिक रोटी सेक सके। मामले में तहसीलदार विनोद कुमार सिंह का कहना है कि, किसानों द्वारा सिरसोई के प्राथमिक विद्यालय में आवारा मवेशियों को कैद करने का मामला संज्ञान में आया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कानूनगो और हल्का लेखपाल व पुलिस प्रशासन की मदद से मौके पर भेजकर बंधक बनाए गए पशुओं को आजाद कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि, अगर बीएसए द्वारा कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई तो किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।वहीं मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह का कहना है कि, पत्रकारों के माध्यम से घटना की जानकारी हुई है जो निंदनीय है।उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज को उनके दूरभाष नंबर पर बात कर अवगत करा दिया है कि, विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कोतवाली में लिखित तहरीर देकर ऐसे कार्य करने वालों पर मुकदमा पंजीकृत कराएं। हमारे संवाददाता ने जब खंड शिक्षा अधिकारी से बात की तो खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया है कि, अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर कोतवाली प्रभारी को दे दी गई है लेकिन, समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में  मवेशियों को कैद करने वालों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया था।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: