कन्नौज ।।जनपद के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की हालत बद से बत्तर होती जा रही है। वही अधिकतर अंजान बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। बताते चले विशुनगढ़ थाना क्षेत्र गाँव संबलपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने वाले मास्टर साहब महीनों गायब रहते है साथ ही स्कूल में ताला लगा रहता। जिससे बच्चों के शैक्षिक भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है उससे भी बड़ी बात यह है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को स्वच्छ करने की बात की जा रही हैं परंतु जनपद के स्कूल परिसर में कई महीनों से सफाई नही हुई, जिससे स्कूली बच्चे बीमार हो सकते हैं। सारथी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को समय से मिड डे मील का खाना नही मिल रहा ऐसा प्रतीत होता है कि मिड डे मील में अध्यापक और प्रधान की मिलीभगत से घपला चल रहा है जिस पर प्रशासन मोनी अमावस्या की तरह मौन नजर आ रहा है।
अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज
No comments:
Post a Comment