आगरा।। सैया-राजस्थान सीमा क्षेत्र से जुड़े थाना सैया क्षेत्र में आये दिन शराब तस्करों की सूचना पर पुलिस जाल बिछाने में लगी थी।सूचना मिलते ही थाना सैया के सिंघम माने जाने बाल दरोगा मयंक चौधरी ने चेकिंग का जाल राजस्थान के गुप्त रास्ते पर विछा दिया देर रात चेकिंग करने के दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी आती दिखी पुलिस को समझने में देर नहीं लगी साथी पुलिसकर्मी गाड़ी की तरफ भागे पुलिस को नजदीक आते देख गाड़ी सवार गाड़ी छोड़ कर भाग गए एस आई मयंक चौधरी ने फिल्मी स्टाइल में एक को दबोच कर लिया गाड़ी की तलाशी लेने पर 35 पेटि राजस्थान ब्रांड की शराब बरामद कर ली।पकड़े गए आरोपी व फरार अन्य 3 पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपी विजय पुत्र कमल सिंह ग्राम धाना अयेला थाना सैया को जेल भेज दिया गया है।जहा अन्य आरोपी जिले का सबसे बड़ा माफिया पवन शर्मा निवासी खेरागढ़,पंकज शर्मा निवासी भाकर अशोक निवासी रूधऊ के बताए जा रहे है। बड़ा सवाल खड़ा होता है। राजस्थान सीमा क्षेत्र में बनी बरेठा चौकी से इतनी बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश सीमा में प्रवेश हुए क्यों बरेठा चौकी पर तमाम बड़ी चेकिंग के बाद नजरो से बच कर उत्तर प्रदेश में घुस गए।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment