Translate

Monday, August 5, 2019

धारा 370 हटाए जाने पर लोगों में खुशी की लहर आतिशबाजी वह एक दूसरों को खिलाई मिठाई


लालगंज ,रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुषल नेतृत्व मे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा जम्मू कष्मीर से धारा 370 और 35ए हटाये जाने की घोषणा एवं संसद मे पेष किये गये प्रस्ताव का बैसवारा लालगंज क्षेत्र के लोगो ने जोरदार स्वागत किया है।पूर्व मंत्री गिरीष नारायण पाण्डेय,हरीष्ांकर पाण्डेय,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह,अनूप पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष षिवप्रकाष पाण्डेय,भाजपा नेता दीपप्रकाष शुक्ला,सुषील शुक्ला,राजेष सिंह फौजी,आषीष बाजपेयी,चन्द्रप्रकाष पाण्डेय,कैलाष बाजपेयी,राधेष्याम गुप्ता,राजू शर्मा,षिवम गुप्ता,पं सतीष त्रिवेदी,अक्षय मिश्रा पत्रकार,दुर्गेस कुमार,गोपाल बाबू सभासद,मंटू बाजपेयी,सुरेन्द्र गुप्ता,अषोक गुप्ता,महेष सोनी,मनीष त्रिवेदी,राकेष पाण्डेय, अर्पित गुप्ता,रमाषंकर बाजपेयी,लक्ष्मी हेलवाई,कौषलेन्द्र सोनी, मृत्युंजय बाजपेयी,चन्द्रषेखर शरण सिंह आदि लोगो ने मिष्ठान वितरण किया और पटाखे दगाकर हर्ष व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री गिरीष नारायण पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुये कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के द्वारा की गयी भूल को सुधार कर श्रीमोदी ने हिन्दुस्तान के लोगो को जोरदार तोहफा दिया है।मंडल अध्यक्ष षिवप्रकाष पाण्डेय ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने से अब पूरे हिन्दुस्तान मे एक झंडा फहराया जायेगा,एक कानून चलेगा।भाजपा नेता सुषील शुक्ला ने कहा कि जम्मू कष्मीर को केन्द्र शासित प्रदेष घोषित करने से केन्द्र का आधिपत्य हो जायेगा और सेना को कार्यवाही करने मे आसानी होगी।अब आतंकवादी गतिविधियां निष्चित रूप से समाप्त होंगी।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार मे जम्मू कष्मीर के पुनर्गठन विधेयक को पेष कर लद्दाख को राज्य घोषित कर दिया है वहीं जम्मू कष्मीर केन्द्र सरकार के अधीन होंगे।भाजपा नेता दीपप्रकाष शुक्ला ने केन्द्र सरकार के द्वारा उठाये गये कदम को ऐतिहासिक करार दिया है।पूर्व फौजी राजेष सिंह ने कहा कि जिस विधेयक की वर्षा से जरूरत थी उसको लोकसभा मे पेषकर भारत सरकार ने सराहनीय कार्य किया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: