फतेहाबाद।। विगत शुक्रवार को बदमाशों का कस्वा फतेहाबाद का पैगौरिया स्वीट हाउस टारगेट नहीं था बल्कि एक सर्राफ पर निशाना बनाया गया था।अभियुक्त विमल वर्मा ने बताया कि इस बार बदमाश तारा उर्फ तरिया का निशाना मैन मार्केट में एक सर्राफ था। सर्राफ की दुकान को पहले आ कर दैख चुके थे।शुक्रवार को दुकान पर फायरिंग करने तथा पत्र लिखकर डालना था।लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने हमें दवोच लिया गया।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment