कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान मे प्रशिक्षुवो के ग्यान वर्धन के लिए संस्थान निदेशक नरेन्द्र मोहन अग्रवाल के कुशल नेत्रित्व मे जहाँ पाँच दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स रक्खा गया। वही कार्यक्रम के अन्तिम दो दिन याने 18 से 19 को हरियाणा तमिलनाडु गुजरात महाराष्ट्र समेत 80 क्षेत्र के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे इतना ही नही वे अपने जीवन भर के प्राप्त ग्यान गंगा को कल देश के भावी कर्णधार के सुखद भविष्य को सवारने के लिए प्रवाहित कर देगा। कार्यक्रम की उदघटक शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की उप कुलपति प्रोफेसर नीलम गुप्ता ने परम्परागत तरीके से दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने अपने उदबोधन मे ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिये ताकि तकनिकी तौर पर इस कार्य मे प्रशिक्षण ले रहे बच्चो को प्रायोगिक तौर पर परिपक्वता प्राप्त हो सके। इसी क्रम मे निदेशक श्री अग्रवाल ने कहा कि चक्कर मीलों को जैव रिफाइनरीट की तरह परिवर्तन करना चाहिये ताकि न ए उत्पाद जायफल,बायो सीएनजी,डायरी फाइबर, सरफेक्सटेड उत्पादो से अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सके। इस मौके पर आए हुए अतिथियों मे डा0 स्वेन,जे पी श्रीवास्तव, आशुतोष वाजपेयी,सी एस ए के उप कुलपति डा0शुसील सोलोमन ने अपने व्यक्तिगत शोधों अभिव्यक्ति प्रस्तुत की क ई सूत्रो मे चला आज का रिफ्रेशर कोर्स।
Translate
Thursday, July 19, 2018
ज्ञान का सही उपयोग देश और समाज हित मे हो तभी अशली प्रगति समझे : नीलिम गुप्ता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment