Translate

Sunday, July 29, 2018

स्मैक नशे के लिए पैसे न दिए जाने से क्षुब्ध व्यक्ति ने फांसी लगाली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नशे की लत ने हंसते खेलते परिवार को गमो की लहरों मे डूबने उतारने के छोड गया मनोज दीक्षित। सूत्रो के मुताबिक बिठूर थाना क्षेत्र के खास ब्रह्मनगर मुहल्ले के शिवशंकर का पुत्र मनोज ने आज सुबह अपनी मां से स्मोक पीने के लिए पैसे मांगे। ये कोई पहला मौका नही था जब उसने मा से पैसे मांगे हो। तीर्थ पुरोहित के काम के अलावा घाट चौगान के पास एक दूकान जिसमे पूजा सामर्गी बिका करती थी। बाद जब परिवार के लोग घर से बाहर चले गए उसने छत के कुण्ड से पसरी लगा ली बिठूर थाना पुलिस ने संरचना मिलते ही घटना स्थल से लाश बरामद कर पोष्टमार्टम भेज दिया।

No comments: