शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बच्चू सिंह ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा 28 जुलाई को सांय 5ः00 बज से 6ः30 बजे के मध्य लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) अमृत एवं स्मार्ट सिटी मिशन के तृतीय वर्षगाँठ तथा 29 जुलाई को अपरान्ह 12ः00 बजे से ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जायेगा। उपर्युक्त कार्यक्रमों की सजीव वीडियो लिंक के प्रदर्शन की व्यवस्था 28 जुलाई की सांय 5ः00 बजे एन0आई0सी0 कलेक्ट्रेट में तथा 29 विकास भवन सभागार में अपरान्ह 12ः00 बजे एन0आई0सी0 के माध्यम से से की जायेगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 28 जुलाई, 2018 की सांय 5ः00 बजे उक्त कार्यक्रम की वीडियो कान्फ्रेसिंग हेतु एन0आई0सी0 कलेक्ट्रेट तथा दिनांक 29 जुलाई की अपरान्ह 12ः00 बजे विकास भवन सभागार में उपस्थित होने का कष्ट करें।
No comments:
Post a Comment