Translate

Friday, July 27, 2018

जिलाधिकार द्वारा साबुन बैंक की शुरुआत की गई

लखीमपुर खीरी ।। जनपद में साबुन बैंक की शुरुआत जिलाधिकारी महोदय, कप्तान महोदय खीरी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पलिया और मितौली विकास खंड में किया गया। सभी विद्यालयों में भी इसकी शुरुआत अध्यापक बंधुओं द्वारा कि गई। इस पहल का मकसद सभी स्कूल छात्रों में खाना खाने से पहले हाथ धोने, शौच के बाद हाथ धोने और सफाई स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की है। आम जनता भी इसमें सहयोग से सकते हैं और अपने नजदीक के स्कूल में साबुन दान करें ताकि बच्चो में सफाई स्वछता की आदत पड़े और १ अगस्त से ३१ अगस्त तक स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण में लखीमपुर खीरी अग्रणी जनपदों में शामिल हो। स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण में भारत सरकार की टीम ग्रामीण अंचलों में विद्यालय, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, हाट बाजार और धार्मिक स्थलों पर सफाई की स्थिति के आधार पर जनपद की रैंकिंग तय करेंगे। लखीमपुर वासियों से अनुरोध और अपील है कि सफाई के प्रति सजग रहें और अपने आस पास सफाई स्वछता बनाए रखे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: