Translate

Friday, July 27, 2018

पुलिस ने छापा मार अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद

आगरा। जनपद पुलिस ने छापा मारकर लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना एत्मादउद्दौला के नगला बिहारी में एक गोदाम पर छापा मारा। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस अवैध शराब की बाजार में कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है। गोदाम में बड़े स्तर पर देसी और ब्रांडेड शराब का भंडारण हो रहा था। साथ ही देसी शराब की वहां मिक्सिंग और वहीं से बिक्री की जाती थी।बताया जा रहा है कि इस गोदाम मालिक विजय कुमार भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है। जिसने गोरखी शिवहरे नाम के शराब माफिया को किराए पर दे रखा था। गोरखी के ठिकानों पर पहले भी पुलिस छापा मार चुकी है। इसके साथ ही गोदाम में कचरे से प्लास्टिक बनाने का काम भी अवैध तरीक़े से पाया गया है।पुलिस का छापा पड़ते ही इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पिछले दिनों भी आगरा के नगला रामबल में आगरा पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: