आगरा। बीती रात से आगरा में हो रही लगातार बारिश अब आफत की बारिश साबित हो रही है। शहर से लेकर देहात सब कुछ जलमग्न हो गया है। लगातार हादसों की खबरें भी आ रही हैं। कहीं दुकान गिर रही है तो कहीं मकान धराशाही हो रहे हैं। इसी कड़ी में आगरा के साईं की तकिया चौराहे पर स्थित नीम का एक विशाल पेड़ गिर चुका है। इस पेड़ के गिरने के दौरान मयूरी बैटरी रिक्शा, एक्टिवा और मोटरसाइकिल सवार पेड़ के नीचे दब गए। आनन फानन में क्षेत्रीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। नगर निगम को भी सूचना दी गई है। नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है तो वहीं पेड़ के नीचे दबे मोटरसाइकिल सवार, एक्टिवा सवार और बैटरी मयूरी चालक सुरक्षित निकाल लिया गया है। पेड़ गिरने से आगरा के एमजी रोड पर साईं की तकिया चौराहा अवरुद्ध हो गया है। मार्ग पर यातायात सुचारु रखने के लिए पुलिस की यातायात काम काम कर रही है। नगर निगम टीम लगातार रेस्क्यू चला रही है।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment