Translate

Monday, July 30, 2018

पर्यावरण प्रदूषण को रोकने मे ये जनजागृति कारगर साबित होगी : त्रिपाठी

उन्नाव।। माडल स्कूल सोहरामऊ के छात्रों ने पेपर बैग बनाये और पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम उठाया। बताते चले प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय की अगुवाई में सभी छात्रों को नो प्लास्टिक तथा स्टाप यूजिंग प्लास्टिक के सरकारी आदेश के विषय में परिचित कराया गया। सभी ने ब्राउन पेपर एक्टिविटी के तहत ब्राउन पेपर बैग बनाने सीखे और भविष्य में प्लास्टिक प्रयोग न करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार मौर्य और आदित्य त्रिपाठी बीआरसी भी उपस्थित थे। और इस नवाचारी गतिविधि की सराहना की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अभिभावकों को भी इसके लिए जागरूक करना होगा।और स्नेहिल पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय के नवाचारों से नामांकन मे बढ़ोत्तरी हुई है। श्री त्रिपाठी जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की सूचना को मुख्यमंत्री जी तक भी भेजा जाना चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने मे ये जनजागृति कारगर साबित होगी।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: