कानपुर से मधुकर मो घे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l बिठूर मे गंगा के बढ़ते जलस्तर ने कटरी में रहने वाले लोगों की रातों की नींद को हराम कर दिया है l गंगा का जलस्तर पिछले 2 दिन में करीब 2 फुट से अधिक बढ़ गया है l बताते चलें ऐसा ही गंगा के जलस्तर का हाल कुछ 2010 में था जब कटरी क्षेत्र के एक दर्जन गांवों गंगा की बाढ़ की चपेट में आ गए थे । ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जब बिठूर के हिंदूपुर गंगा के किनारे बसे गांव में गंगा का पानी तेजी से भरने लगा। हालात यह हैं कि गंगा का पानी रोड के किनारे तक पहुंच गया है। अगर हाल ऐसा ही रहा तो आज रात तक हिंदूपुर गांव के बीच गंगा का पानी पहुंच जाएगा अभी तक प्रशासन इस ओर से अनदेखी कर हा है । देखने वाली बात यह है कि कटरी के कुछ गांव जैसे भगवानदीन पुरवा दुर्गा पुरवा, शिवदीनपुरवा, मक्का पुरवा भारत पुरवा समेत आधा दर्जन गांव 2010 की बाढ़ में डूब गए थे अब वह दिन दूर नहीं जब फिर वही नजारा देखने मे आएगा। और वहां की जनता त्राहि त्राहि कर रही होगी जल्दी ही प्रशासन को कोई पुख्ता और ठोस कदम उठाने होंगे l गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा हैl
Translate
Tuesday, July 31, 2018
गंगा मे बाढ की सम्भावना से कटोरी वासियो की रातो की नींद हराम हो गयी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment