Translate

Thursday, July 19, 2018

छात्राओ को सिखाया मंथली मेडिकल केयर कैसे करे

कानपुर से जिला संवाददाता मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के ज्योति बधिर स्कूल मे नाइन मूवमेन्ट व हेरिटेज लेडिज विंग के संयुक्त तत्वावधान मे एक दिवसीय"मन्त्री कोर्स सफाई व बचाव"विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे रैण्ड टेबल गयाप्रसाद विद्यालय,राउण्ड टेबल सर्वेसद गुरू विद्यालय,फ़ूलसिंह मेमोरियल से आई लगभग तीन सौ बारह से अट्ठारह वर्ष की छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस बीच नाइन मूवमेन्ट की समाज सेवा का स्नेहा गुप्ता ने माहवारी से होनेवाली दिक्कतों का हवाला देते हुए एहतियात बरतने व साफ सुथरा रहने के लिए प्रेरित किया छात्राओं को उनकी समस्याओं के मद्देनजर इक्यूपमेन्ट दे लाभान्वित भी किया।इस मौके पर कानपुर हेरिटेज लेडी विंग 88 की रश्मी धवन,अर्पणा अग्निहोत्री,पूजा जैन आयोजन विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी  गुप्ता विद्यालय के सचिव प्रबन्धक रमेश दीक्षित आदि मौजूद थे।

No comments: