फिरोजाबाद।। जनपद में 29 जुलाई को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों के सुझाव एवं शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की शिकायतों की तीव्र गति से निस्तारित करें। उन्होंने औद्योगिक आस्थान की सड़कों की मरम्मत कार्य तथा स्ट्रीट लाइटें एवं विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से संचालन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की गैस सबंधी समस्याओं/ दिए गए सुझावों पर विचार करने तथा उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने को कहा। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि अपने अपने औद्योगिक आस्थानों में पखवाड़े के रूप में वृक्षारोपण कार्य करायें और सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वह अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी करें। जिससे सफाई का कार्य सुचारु रुप से कराया जा सके। उन्होंने यूपीएसआईडीसी के अधिकारी को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में नाले की सफाई, स्ट्रीट लाइटें का कार्य कराना सुनिश्चित करें और फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण आदि कार्य धरातल पर कराने के निर्देश दिए। स्टैंड अप इंडिया योजना, स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, हस्तशिल्पियों के कौशल विकास व निर्यात बाजार हेतु डिजायन वर्कशाप/प्रशिक्षण योजना, निर्यात से सबंधित योजना, निर्यात पुरस्कार योजना, फ्रेट सब्सिडी योजना, लघु उद्यमी पुरस्कार योजना, तकनीकी उन्नयन योजना, निवेश मित्र योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं में औद्योगिक इकाइयों से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में आवेदन पत्र भरवाये जाने हेतु फील्ड अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र आर0के0 पाठक, सहायक आयुक्त उद्योग अम्बरेश कुमार पाण्डे तथा प्रदीप गुप्ता, राजेश पटेल, राजीव कुमार अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, प्रमोद अग्रवाल आदि उद्यमिगण मौजूद रहें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment