Translate

Wednesday, July 25, 2018

प्राथमिक विद्यालय बरखेरा कला में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया बच्चों को ड्रेस वितरण

लखीमपुर खीरी।।  मोहम्मदी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरखेरा कला ने मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया खंड शिक्षा अधिकारी जे पी यादव ने अपने संबोधन में बताया कि अध्यापकों के साथ साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को समय से स्कूल भेजें तथा उनके शिक्षण कार्य पर ध्यान दें विद्यालय में यदि शिक्षण कार्य सही नहीं कराया जा रहा है तो उसकी सूचना हमारे मोबाइल नंबर पर दें बच्चों  को शिक्षित बनाने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है ड्रेस से लगाकर जूते मोजे किताबें एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है वही माननीय लोकेंद्र प्रताप सिंह विधायक ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं इनको शिक्षित बनाने के लिए हम आप सभी की जिम्मेदारी बनती है सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालयों में कार्य किया जा रहा है सौंदर्यीकरण से लगाकर शिक्षण कार्य तक विभागीय अधिकारियों द्वारा अध्यापकों द्वारा बखूबी निर्माण किया जा रहा है । ग्राम प्रधान समोद सिंह के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न कराया गया । कार्यक्रम का संचालन सचिन दीक्षित द्वारा किया गया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: